हजारीबाग, मार्च 21 -- हजारीबाग। नगर प्रतिनिधि हजारीबाग रामनवमी महासमिति का चुनाव शुक्रवार को होगा, जिसे लेकर माहौल गर्मा गया है। महंत विजयानंद दास ने कहा है कि चुनाव की तैयारी कर ली गयी है। विभिन्न पदों के लिए कड़े मुकाबले की संभावना है। महासमिति के नेतृत्व में बदलाव को लेकर विभिन्न गुटों में गहमागहमी बढ़ गई है। समर्थक अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं। चुनाव से पहले बैठकें और रणनीतिक चर्चाएं जोरों पर हैं। महासमिति के कार्यों और नीतियों को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दे सामने आए हैं, जिन पर उम्मीदवार अपने विचार रख रहे हैं। रामनवमी के आयोजन को और भव्य बनाने, सुरक्षा व्यवस्था और समन्वय को मजबूत करने जैसे मुद्दे इस चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे।वहीं, चुनाव के मद्देनजर प्रशासन भी सतर्क है और किसी भी अप्रिय स्थिति से नि...