हजारीबाग, मई 16 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बादम भाया मोतरा हजारीबाग शहर से जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है। इस सड़क से रोजाना कई गांव के लोगो का आना-जाना लगा रहता है। वहीं पीपरापानी के पास सड़क पुरी तरह से जर्जर हो चुकी है। जिस कारण हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती है। ग्रामीणों के लिए यह सड़क बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है क्योंकि दर्जनों गांव के लोग इस रोड से जिला मुख्यालय आवागमन करते हैं। यह रास्ता जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए 18 किलोमीटर की दूरी को कम करती है । फिर भी अभी तक यह सड़क का पूर्ण निर्माण नहीं हो सका है।महुगाई कला पंचायत के मुखिया बेबी देवी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस सड़क का निर्माण कुछ वर्ष पहले कराया गया था। लेकिन वह अब पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। स्थानीय विधायक, सांसद से मुलाकात कर उक्...