हजारीबाग, जुलाई 6 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को सिलवार खुर्द में बज्रपात से एक किसान की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक किसान वीरेंद्र प्रसाद मेहता अंबाडीह गांव मे रविवार को दोपहर दो बजे खेत में बारिश के दौरान काम कर रहा था। इस दौरान तेज बारिश के साथ ब्रजपात की घटना हुई। जिसकी चपेट में वह आ गया। घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी। पुलिस की गस्ती दल सिलवार पहुंची। लेकिन परिवार के लोगो ने पुलिस को कब्जे नहीं लेने दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम नहीं कराने पर चार लाख रुपए मुआवजा नहीं मिलने की बात कहते समझाने का प्रयास किया। लेकिन परिवार वाले नहीं माने। उन्होंने विरेन्द्र प्रसाद मेहता के शव को देने से इंकार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...