हजारीबाग, जनवरी 27 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता कर्जन ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झंडोतोलन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने किया। इससे पहले अर्धसैन्य बल का निरीक्षण किया। उन्होंने समारोह को संबोंधित करते हुए जिला प्रशासन की उपलब्धियां गिनायी। कहा कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 149360 योजनाएं पूर्ण कराई जा चुकी है तथा मनरेगा के अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों पर कुल 115 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में 53906 आवासों को पूर्ण कराया गया है जो भौतिक लक्ष्य का 98% है। पीएम जनमन आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष में 131 आवास निर्माण का कार्य प्रगति पर है। जिले के हर अस्पताल में चिकित्सक और हर रोगी के लिए जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध हो के लक्...