हजारीबाग, जुलाई 4 -- हजारीबाग पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यहं पुलिस द्वारा बनाई गई एक टीम ने कुख्यात उत्तम यादव गिरोह के नौ अपराधियों को गुरुवार को हथियार और वाहन के साथ गिरफ्तार किया। ये सभी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। गिरफ्तार बदमाशों में शक्ति गिरि उर्फ साइको टाइगर, मनीष यादव, बड़वारा, कुशेश कुमार सोनी, राहुल वर्मा, शुभम अग्रवाल, गोलू कुमार, रवि रोशन कुमार और अज्ञात ड्राइवर शामिल है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक संत कोलंबस कॉलेज रोड क्षेत्र में घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने कॉर्मेल स्कूल रोड से बस स्टैंड जाने वाली सड़क पर घेराबंदी कर दी। उसी दौरान एक बाइक और कार आती दिखी। जब पुलिस के रुकने का इशारा किया तब युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। पुलिस ने शक्ति के पास से दो लोडेड गोल...