आगरा, अगस्त 12 -- सोरों कोतवाली क्षेत्र में खड़िया पुल के समीप एक युवक हजारा नहर में डूब गया। जानकारी के बाद परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व पीएसी के गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हुए थे, लेकिन उसका पता नहीं चल सका था। सोमवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे सोरों कोतवाली क्षेत्र के कुमरौआ गांव का रहने वाला 32 वर्षीय युवक कुलदीप पुत्र किशन लाल खडिया पुल के निकट हजारा नहर में डूब गया। उसके डूबने की जानकारी मिली तो परिवार के लोग रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। परिवार के लोगों ने पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस व पीएसी के गोताखोर मौके पर पहुंच गए और हजारा नहर में युवक की तलाश शुरू कर दी। समाचार लिखे जाने तक हजारा नहर में युवक की तलाश जारी थी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका था। युवक का पता नहीं लगने की...