रामपुर, दिसम्बर 15 -- रविवार को हजरत सैय्यद मासूम शाह मियां का 88वां उर्स व मेला पूरे मजहबी अदबो-एहतराम से शुरू हुआ। इसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया और चादरपोशी व दुआ की। नगर के मोहल्ला शीरी मियां स्थित खजूरों वाली मस्जिद के नजदीक बनी हजरत मासूम शाह मियां की दरगाह पर सुबह दस बजे पहला कुल शरीफ शुरू हुआ। इसमें पहले नातें पढ़ी गईं, कुरान-ए-पाक की पाक की तिलावत हुई और इमाम अहमद नबी ने मुल्क व कौम की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ कराई, जिस पर सभी अकीदतमंदों ने एक साथ आमीन कहा। अंत में सभी अकीदतमंदों को शीरीनी तक्सीम की गई। पहले कुल के बाद चादरपोशी का सिलसिला शुरू हुआ। अकीदतमंदों व जायरीनों ने बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाकर अपने व परिवार के लिए मन्नतें मांगीं। चादरपोशी का क्रम रात तक जारी रहेगा। दरगाह कमेटी के सदर नजमी खां ने बताया...