आजमगढ़, जनवरी 1 -- आजमगढ़। नगर के कोट किला स्थित हजरत सैय्यद अली शाह बाबा का उर्स ए पाक मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बाबा की मजार के आस-पास दुकानें सजी थीं। मजार को बेहतर ढंग से तरह सजाया गया था। गुलामी का पूरा स्थित वकील अहमद मोतवल्ली के आवास से चादर व गागर का जुलूस निकाला गया। जुलूस गुलामी का पूरा, बाज बहादुर, सरदार खान की मस्जिद होते हुए कोट किला स्थित सैयद अली शाह बाबा की मजार के पास पहुंचा, जहां मजार पर चादर चढ़ाई गई। लोगों ने दुआएं मांगीं। लंगर खाने के बाद देर शाम जलसे का कार्यक्रम हुआ। कौव्वाली का प्रोग्राम देर रात तक चलता रहा। इस अवसर पर वकील अहमद मोतवल्ली ,शहजादे आज़मी, समीर अहमद, मोहम्मद आरिफ खान, जहीर अहमद

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...