सीवान, मई 28 -- हसनपुरा। नगर पंचायत हसनपुरा स्थित हजरत सैयद मखदूम साहब का सालाना तीन दिवसीय उर्स आज आयोजित होगा। जहां पहले दिन मंगलवार को मजलिस का प्रोग्राम हुआ। वहीं दूसरे दिन बुधवार को भव्य जलसा का प्रोग्राम तथा तीसरे दिन गुरुवार को कव्वाली का आयोजन होगा। बता दें कि दूसरे दिन जलसा का प्रोग्राम में एक से एक उलेमाओं द्वारा तकरीरें पेश की जाएगी। वहीं मजार की चादर पोशी अकीदत के साथ की जाएगी। वहीं मजार के खादिम ने बताया कि तीन दिवसीय उर्स की तैयारी पूरी कर ली गयी है। मजार की साज सजावट की गयी है। इस उर्स में सीवान, छपरा, गोपालगंज सहित अन्य प्रांतों से लोग पहुंच कर चादरपोशी कर माथा टेकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...