बोकारो, जनवरी 13 -- हजरत बाबा पत्थर शाह का सालाना उर्स मनाया गया जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। सोमवार को हजरत बाबा पत्थर शाह के सालाना उर्स के अवसर पर सोमवार को जरीडीह बाजार स्थित बाबा पत्थर शाह की मजार पर जियारत व चादरपोशी के लिए हजारों अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ा। शाम को सबसे पहले कमेटी की सरकारी चादर चढ़ाई गई। इसके बाद आमजनों का चादर चढ़ाने का सिलसिला देर रात्रि तक चलता रहा। जियारत व चादरपोशी करने के लिए बेरमो कोयलांचल के अलावा हजारीबाग, रामगढ़, घाटो, केदला, धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा व चतरा सहित कई शहरों व गांवों से बाबा के अकीदतमंद पहुंचे थे। इस दौरान बाबा के अकीदतमंदों से पूरा जरीडीह बाजार पट गया। जगह-जगह कव्वाली और नातिया कलाम की धुन बज रही थी। मजार को आकर्षण लाइटों से सजाया गया था। मजार पहुंचने वालों ने नजराने अकीदत पेशकर चादर चढ़ाई और फातिहा...