अंबेडकर नगर, दिसम्बर 13 -- जलालपुर, संवाददाता। स्थानीय तहसील क्षेत्र के मछली गांव स्थित हुसैनिया जहरा इमामबाड़ा में जश्न-ए-जहरा का आयोजन हुआ। हजरत फात्मा जहरा के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम का आगाज मीर तालिब अब्बास की तलावत कलाम पाक से हुआ। सैयद इंतजार हुसैन उर्फ सज्जन के संयोजन में हुए कार्यक्रम में हजरत फात्मा जहरा की शान में कसीदे पढ़े गए। महफिल की अध्यक्षता करते हुए मौलाना हसन मेंहदी जलालपुरी ने कहा कि हजरत फात्मा जहरा किरदार, गुफतार व सीरत में हजरत मोहम्मद साहब की तरह हैं। उन्होंने महिलाओं से हजरत फात्मा जहरा के पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया, जिससे बेहतर समाज का निर्माण हो सके। किरतास कर्बलाई के संचालन में भोर तक चले कार्यक्रम में जफर आजमी ने पढ़ा सीरतो किरदार में रफ्तार में गुफतार में-फात्मा सरता कदम हैं मुस्तफा का आईना। फखरी मेरठी ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.