हमीरपुर, जनवरी 20 -- मौदहा, हमीरपुर। कस्बे सहित क्षेत्र के विख्यात सूफी संत हजरत पीर बाबा का सालाना उर्स बुधवार से मनाया जाएगा। जिसका शुक्रवार जुमे की नमाज़ के बाद भजनो के कार्यक्रम के साथ समापन होगा। मोहल्ला और उर्स कमेटी द्वारा लगातार तैयारियां की जा रही हैं। कस्बे के मोहल्ला हैदरगंज स्थित हजरत पीर सुर्खरु बाबा रह. का तीन दिवसीय सालाना उर्स बुधवार से शुक्रवार तक बडी धूमधाम अकीदत और मोहब्बत के साथ मनाया जाएगा। जिसमें बुधवार शाम बाद नमाज़ मुशायरे का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को कुरान ख्वानी, बाद नमाज़ जोहर लंगर और बाद नमाज़ असर चादरपोशी की जाएगी। चादर हजरत हकीमुददीन हक्की बाबा के पुराने मकान से उठकर मोहल्ले में भ्रमण के बाद मजार पर पहुंचेगी। वहीं कमेटी अध्यक्ष कमरुददीन दरोगा और सफिया चौधरी के घरों से भी चादर पोशी के कार्यक्रम निर्धारित है...