गंगापार, अक्टूबर 9 -- हजरत नूर मोहम्मद शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह का 56वां उर्स मुबारक शुक्रवार को उरुवा ब्लॉक के रामनगर में मनाया जाएगा। इस अवसर पर शेरो शायरी तथा जवाबी कव्वाली का मुकाबला रखा गया है। शानदार जवाबी कव्वाली के मुकाबले के लिए महबूब निजामी इलाहाबाद और बदायूं से ठाकुर एवेंद्र सिंह तशरीफ ला रहे हैं। जिनकी जेरे सरपरस्ती हाफिज व कारी इरफान कादिरी करेंगे। कमेटी के हाजी समशेर अली,गुलजार अहमद,इस्लाम अली,रियाज अहमद,इं. इम्तियाज अली,सिकन्दर अली,उस्मान अली सहित कई लोग जलसे के इंतजामात में जुटे हुए हैं। इस कार्यक्रम की जानकारी इस्लामिया नवयुवक उस कमेटी के खजांची मोहम्मद अली ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...