कन्नौज, नवम्बर 14 -- -मीना बाजार और बच्चों के लिए झूले लगाए गए तालग्राम, संवाददाता। नगर में हजरत बाबा कालन शहीद रहमतुल्लाह अलैह का 42 वां उर्स शनिवार को आयोजित किया जाएगा। उर्स की सभी तैयारियां हिंदू-मुस्लिम एकता इंतजामिया कमेटी ने पूरी कर ली हैं। कमेटी के सदर शकील खान ने बताया कि उर्स कार्यक्रम में प्रसिद्ध रेडियो एवं टीवी कव्वाल शरीफ परवाज़ के साथ कई अन्य नामी कव्वाल भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। हर वर्ष की तरह इस बार भी उर्स का आयोजन हिंदू-मुस्लिम एकता इंतजामिया कमेटी की ओर से किया जा रहा है, जो क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश देता है। बाबा की मजार पर चादरपोशी की जाएगी। मेले में महिलाओं के लिए मीना बाजार तथा बच्चों के लिए झूले लगाए गए हैं। इसके अलावा विभिन्न प्रकार की दुकानें भी सजेंगी। कमेटी ने क्षेत्र के लोगों से उर्स में बड़ी...