गोरखपुर, जून 14 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मुसलमानों के तीसरे खलीफा अमीरुल मोमिनीन हजरत उस्मान गनी रदियल्लाहु अन्हु का उर्स-ए-पाक 15 जून को है। शुक्रवार को शहर की कई मस्जिदों में जुमा की नमाज से पहले मस्जिद के इमामों ने हजरत उस्मान गनी की जिंदगी पर रोशनी डाली। इस दौरान अवाम से हजरत उस्मान गनी के नाम खूब इसाले सवाब करने और उनकी जिंदगी के बारे में पढ़ने की अपील भी की। मदीना जामा मस्जिद रेती चौक के इमाम मुफ्ती मेराज अहमद कादरी ने कहा कि हजरत उस्मान गनी मुसलमानों के तीसरे खलीफा हैं। सुब्हानिया जामा मस्जिद तकिया कवलदह के इमाम मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी ने कहा कि हजरत उस्मान गनी की पैदाइश हाथी वाले वाक्ये के छह साल बाद यानी हिजरते नबवी से 47 साल पहले हुई। वहीं शाही मस्जिद तकिया कवलदह के इमाम हाफिज आफताब आलम ने कहा कि 136 हदीसें रिवायत की हैं, या...