मधेपुरा, जुलाई 7 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि ।इमाम हुसैन की शहादत को याद कर उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। अनुमंडल क्षेत्र में आकर्षक रूप से तैयार किये गये ताजिया के साथ लोग अपन गांव के विभिन्न जगहों से अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए करतब दिखाया। प्रखंड मुख्यालय स्थित बैंक चौक के साथ साथ खोड़ागंज, उजानी टोला, फनहन, रहठा, मंजौरा, रामपुर, जोतैली, पिपड़ा करौती, अखरी, सिंगारपुर, बछोड़, बुधमा सहित अन्य गांव से बाजे-गाजे के साथ ताजिया जुलूस निकाला गया। ताजिया जुलूस में शामिल युवकों ने लाठी, डंडा, तलवार से हैरतअंगेज कलाबाजी का प्रदर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...