मुजफ्फरपुर, मार्च 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बैरिया सदातपुर हजरत अली कॉलोनी स्थित नाहिद फातिमा के घर का ताला तोड़कर चोर नकद व गहने चुरा ले गए। घटना 28 फरवरी की रात की है। इस संबंध में उन्होंने अहियापुर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। पुलिस को बताया है कि घर से 80 हजार रुपए नकद, लाखों के गहने, एक लैपटॉप, एक टैब और मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी किए गए हैं। वहीं, अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि आवेदन की जांच कर एफआईआर दर्ज की जाएगी। चोरों की पहचान के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...