लखनऊ, सितम्बर 12 -- लखनऊ , कार्यालय संवाददाता अमीरुल मोमेनीन हजरत अली की बेटी हजरत कुलसूम की यौमे विलादत के सिलसिले में इमामबाड़ा पंजतनी कश्मीरी मोहल्ला में जश्ने जनाबे उम्मे कुलसूम का आयोजन किया गया। अंजुमन पंजतनी की ओर से हुई महफिल का आगाज कारी नदीम नजफी ने तिलावते कुराने पाक से व संचालन खुर्शीद फतेहपुरी ने किया। महफिल को मौलाना मोहम्मद अस्करी ने खिताब किया। उन्होंने हजरत उम्मे कुलसूम की अजमत व फजीलत बयान की। उन्होंने कहा कि हजरत जैनब के साथ हजरत उम्मे कुलसूम ने भी खुत्बे दिए। इस मौके पर शायर-ए-अहलेबैत एजाज जैदी, जर्रार अकबराबादी, हिलाल नकवी, शुमूम आरफी, अंजुम गदीरी, हसन फराज, नय्यर मजीदी, मुख्तार लखनवी, फराज अलवी, खुशनूद मुस्तफा, हैदर रजा, गुलरेज नकी, फैजान जाफर, शान आब्दी, फिदवी नकवी और फुरकान लखनवी ने जनाबे उम्मे कुलसूम की शान में कसी...