लखनऊ, नवम्बर 12 -- - 11,300 वर्गफिट क्षेत्रफल में साढ़े पांच करोड़ रूपये की लागत से बनेगी तीन मंजिला बिल्डिंग - सिस गोमती व ट्रांस गोमती के विहित प्राधिकारी के साथ प्रवर्तन की टीम भी वहां बैठेगी लखनऊ। प्रमुख संवाददाता हजरतगंज में सरोजिनी नायडू पार्क के पास एलडीए का नया विहित प्राधिकारी न्यायालय बनेगा। सिस गोमती व ट्रांस गोमती के विहित प्राधिकारी के साथ समस्त प्रवर्तन जोन की टीम वहां बैठेगी। एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बुधवार को स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उपाध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में विहित प्राधिकारी न्यायालय लालबाग स्थित प्राधिकरण के पुराने कार्यालय में है। जहां अवैध निर्माण एवं प्लाटिंग से सम्बंधित प्रकरणों की सुनवायी की जाती है। प्राधिकरण के समस्त प्रवर्तन जोन की टीम भी...