लखनऊ, नवम्बर 26 -- हजरतगंज के साथ शहर की नामचीन नाजा मार्केट का भी कायाकल्प होगा। यहां फसाड लाइटों के साथ प्लाजा स्ट्रीट को पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित बनाया जाएगा। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बुधवार को हजरतगंज में कराये जा रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण करके इस बाबत निर्देश दिये हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा हजरतगंज चौराहे से लेकर डीएम आवास के पास लगभग 850 मीटर लंबे स्ट्रेच में सुंदरीकरण के विभिन्न कार्य लगभग 16 करोड़ की लागत से कराये जा रहे हैं। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने सबसे पहले यहां कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि हजरतगंज में सड़क के दोनों तरफ हेरिटेज लुक में डिजाइन की गई स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएं। हजरतगंज मार्केट की बिल्डिंगों को एकरूपता देने के लिए भवनों व साइनेज बोर...