सोनभद्र, जून 16 -- अनपरा,संवाददाता। सपाइयों ने सोमवार की शाम अनपरा पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जन जाति प्रकोष्ठ डा रवि गोंड बडकू का जोर दार स्वागत किया। काशी मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह मे प्रदेश अध्यक्ष ने मौजूद सपाइयों और विभिन्न क्षेत्रों से माला फूल लेकर पहुंची आम जनता से कहा कि भाजपा शासन काल में गरीब मजलूमो की आवाज नही सुनी जाती है। इस आवाज और उनके हक-हकूक के लिए ऊर्जांचल से जमीनी संघर्ष का आगाज होगा। उन्होने पाटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का उन्हे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए आभार जताया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनील सिंह यादव,प्रशान्त सिंह,प्रकाश यादव,समेत भारी संख्या मे पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे7

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...