बस्ती, दिसम्बर 30 -- बस्ती। निषाद पार्टी का 13 वां संकल्प दिवस इकाना स्टेडियम लखनऊ में मनाया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बस्ती से पदाधिकारी, कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। सोमवार को पार्टी की तैयारी बैठक सर्किट हाउस सभागार में जिलाध्यक्ष अशोक निषाद की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष व्यास मुनि ने कहा कि 13 जनवरी 2026 को लखनऊ में प्रस्तावित आयोजन में मछुआ समाज का विशाल महासंगम देखने को मिलेगा। पार्टी नेतृत्व का आह्वान है कि समाज के लोग कंधे से कंधा मिलाकर लखनऊ पहुंचें और अपने हक, पहचान तथा भविष्य के लिए एकजुटता का प्रदर्शन करें। रैली में संवैधानिक अधिकार, पहचान और सम्मान की आवाज उठेगी। विशिष्ट अतिथि युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण निषाद, प्रदेश महासचिव दीपू निषाद ने कहा कि जब तक मछुआ समाज अपनी ताकत नहीं दिखाएगा, तब तक उस...