पीलीभीत, नवम्बर 21 -- रेलवे की एनईआरएमसी शाखा कार्यालय का कार्यालय रेलवे स्टेशन पर सक्रिय हो गया। मंडल कार्यालय से यहां संगठन के मंडल मंत्री रजनीश तिवारी ने पहुंच कर रेल कर्मियों की समस्याओं पर चर्चा की। साथ ही आवाहन किया कि एनपीएस या यूपीएस नहीं चाहिए ओपीएस चाहिए। इसके लिए 25 को रेल कर्मी दिल्ली चलेंगे। रेलवे स्टेशन पर यूनियन के पदाधिकारियों ने कर्मियों से संवाद किया। नए कार्यालय के शुभारंभ के बाद मंडल मंत्री तिवारी, मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, भजन सिंह बरेली शाखा के शाखा अध्यक्ष, ओपी वघेल, पीलीभीत में शाखा अध्यक्ष अशोक, संरक्षक इंस्पेक्टर, शाखा उपाध्यक्ष मिहीलाल, मथुरा सिंह राना, रविंद्र कुमार यादव, सरन कुमार, नदीम खान, धर्मवीर कुमार, धर्मेंद्र कुमार मीना, इरफान, अरून कुमार, रवि शुक्ला आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दु...