दरभंगा, सितम्बर 15 -- बेनीपुर। बीते एक सप्ताह से नगर परिषद बेनीपुर के सफाई कर्मियों के हड़ताल पर रहने से शहर के चौक-चौराहों एवं गली-मुहल्ले में कचरा का अंबार लग गया है। सड़ रहे कचरे से वातावरण प्रदूषित हो रहा है। सफाई की वैकल्पिक व्यवस्था करने के बाद भी सफलता नहीं मिली। इधर, नप प्रशासन ने हड़तालियों पर एफआईआर दर्ज कराया है। बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ की बेनीपुर शाखा के अध्यक्ष मार्शल राम ने कहा कि हड़ताली सफाई कर्मियों से जान जोखिम में डालकर सुरक्षा किट के अभाव में सफाई कराया जा रहा है। बकाया ईपीएफ का भुगतान की मांग लंबे समय से की जा रही है। पारिश्रमिक बढ़ाने तथा अन्य कई मांगों को लेकर आठ सितंबर से बेमियादी हड़ताल है। उन्होंने आक्रोशित लहजे में कहा कि नप प्रशासन हड़तालियों पर दमनात्मक कार्रवाई कर रहा है। इससे हड़ताली डरने वाले नहीं...