गंगापार, सितम्बर 15 -- हंडिया, हिन्दुस्तान संवाद। सम्यक संवैधानिक क्रांति मोर्चा की अगुआई में सोमवार को कोल, मुसहर तथा धरिकार जाति के लोगों ने हक के लिए तहसील पर जोरदार प्रदर्शन किया। मोर्चा के अध्यक्ष रामराज आदिवासी ने कहा कि आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ी इन जातियों के लोग अपने संवैधानिक अधिकार से अब तक वंचित है। अनुसूचित जनजाति की श्रेणी का दर्जा मिलने से ही इनका विकास संभव हो पाएगा। मोर्चा के जिलाध्यक्ष बारीलाल भारतीया तथा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुशीला आदिवासी ने कहा कि इन जातियों के भूमिहीन परिवारों को आवासीय और कृषि पट्टा का आवंटन प्राथमिकता से किया जाए तथा पूर्व में आवंटित की गई भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए। राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी हंडिया को सौंप कर प्रभावी कदम उठाए जाने की मांग किया। कहा यदि उन...