रांची, मई 5 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। प्रखंड के बंता गांव में लोहरा करमाली समन्वय समिति की ओर से आदिवासी लोहार, कमार करमाली समाज के बैनर तले सरहुल मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर झारखंड सरकार के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा, सिल्ली विधायक अमित महतो और तमाड़ विधायक विकास मुंडा भी उपस्थित हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने समाज की एकजुटता की सराहना की। उन्होंने कहा कि अगर समाज संगठित हो जाए, तो सरकारों को भी आपके अधिकार देने के लिए झुकना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि आगामी 7 मई को टीएसी (ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल) की बैठक है, जिसमें आदिवासी समाज की समस्याएं रखी जाएंगी। विधायक अमित महतो और विकास मुंडा ने इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों को सामुदायिक एकता और विरासत की रक्षा का माध्यम बताया। साथ ही, उन्होंने बच्चों की शिक्षा...