हरदोई, नवम्बर 27 -- हरदोई। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देने का निर्णय लिया। इसमें केंद्रीय आठवें वेतन आयोग के गठन में टर्म्स ऑफ रिफरेंस के अंतर्गत पेंशन पुनरीक्षण एवं अन्य पेंशनरी समस्याओं को सम्मिलित किए जाने की मांग करेंगे। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एसपी सिंह, जिला मंत्री एसके मिश्रा ने बताया कि केंद्रीय आठवें वेतन आयोग की अधिसूचना में गठित केंद्रीय वेतन आयोग में पेंशनरों की पेंशन एवं अन्य लाभों का संदर्भ छोड़ दिया गया है। इससे प्रदेश के पेंशनरों में निराशा एवं आक्रोश व्याप्त है। इसलिए केंद्रीय आठवें वेतन आयोग में पेंशनरों के विषय बिंदु को शामिल कराए जाने एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन पुनरीक्षण एवं अन्य अनुशंसाओं को लागू कराने हेतु आवाज उठाई जा रही है। 29 नवंबर को कलेक्ट्रेट में धरना स्थल पर सभा...