अलीगढ़, नवम्बर 15 -- अलीगढ़ । मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज में ''हक की बात'' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सह जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने बालिकाओं से लैंगिक हिंसा, असमानता, घरेलू हिंसा, कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न व दहेज हिंसा, महिलाओं के संरक्षण व सहायता पर पारस्परिक संवाद स्थापित किया। उन्होंने कहा कि आप संबंधित विभागों से संपर्क करके योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग से वर्षा शर्मा व वंदना शर्मा उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...