पीलीभीत, नवम्बर 15 -- पीलीभीत। मिशन शक्ति अभियान के तहत कलेक्ट्रेट कार्यालय में हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं की समस्याओं को सुना गया। इस दौरान 22 समस्याएं आई। सुबह दस बजे से जिलाधिकारी कार्यालय में महिलाओं ने स्वयं आकर अपनी समस्याओं को डीएम ज्ञानेंद्र सिंह के समक्ष रखा। हक की बात करने के लिए जारी फोन नंबर पर निरन्तर फ़ोन पर महिलाओं और बच्चियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। हक की बात कार्यक्रम के दौरान डीएम ने जनपद की कुल 22 समस्याएं सुनी, जिसमें जमीनी विवाद, विधवा पेंशन, आवास, कन्या सुमंगला योजना, बिजली विभाग घरेलू हिंसा, दहेज सम्बंधित जैसी समस्याएं सामने आईं। डीएम ने समस्याओं के निराकरण के लिए स्वयं आवेदन की प्रकिया बताई और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह हक की बात के दौरान आई शिकायतो...