सीवान, मई 17 -- सीवान। नगर परिषद के वार्ड सात स्थित हकाम में नल जल योजना पूरी तरह फ्लॉप हो चुका है। हर घर पानी का सपना टूटता नजर आ रहा है। कहीं नल का टोटी टूटी है तो कहीं पाइप खराब हो चुका है। कहीं-कहीं तो नल जल योजना का पाइप निर्धारित गहराई से भी कम पर किया गया है। हद तो यह है कि नल जल योजना के लिए अबतक बिजली का कनेक्शन तक नहीं लिया गया है। लोगों को शुद्ध पेयजल की आश धूमिल हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...