बागेश्वर, दिसम्बर 3 -- दुग-नाकुरी तहसील के शहीद महेंद्र सिंह भाकुनी राजकीय महाविद्यालय बनलेख में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता समारोह शुरू हो गया है। दिव्या, हंसी व मोनिका ने सबसे तेज दौड़ लगाई। इससे पहले मुख्य अतिथि राइंका बनलेख के प्रधाननाचार्य सुभाष चंद्र ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी से खेल भावना के साथ मैदान में उतरने की अपील की। वार्षिक कीड़ा प्रतियोगिता समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. हरिओम प्रकाश सिंह ने की। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं छात्रों को मानसिक एवं शारीरिक रूप सशक्त बनाती हैं। खेल प्रतियोगिताएं महाविद्यालय की रीड की हड्डी होती है। 100मीटर में प्रथम हंसी जोशी, द्वितीय सुमन, तृतीय ललिता रही। इसी तरह 200 मीटर में प्रथम दिव्या जोशी, द्वितीय सुमन, तृतीय ललिता रही। 400मीटर में प्रथम...