शाहजहांपुर, मई 1 -- तिलहर,संवाददाता। क्षेत्र के गांव में युवक पर हंसिया से हमला करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। थाना अंतर्गत गांव धन्योरा निवासी अनुज सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि, गांव के देवेंद्र सिंह से झगड़े के दौरान पुरानी रंजिश चल रही है। मंगलवार शाम को भाई के घर से अपने घर जा रहे थे, गांव में बाजार के पास लुहार की दुकान पर देवेंद्र नाम के युवक ने गाली देते हुए हंसिया से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि, सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...