प्रयागराज, जुलाई 28 -- प्रयागराज, संवाददाता। प्रयाग उत्थान समिति की ओर से सोमवार को पथरचट्टी रामलीला कमेटी के परिसर में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। जहां सुबह 101 यजमानों के साथ सामूहिक रुद्राभिषेक हुआ और मठ बाघंबरी गद्दी के महंत बलवीर गिरि ने भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करने का महत्व बताया। वहीं देर शाम प्रख्यात भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने भजनों की ऐसी प्रस्तुति की कि माहौल पूरी तरह शिवमय हो गया। भजन संध्या का शुभारंभ ठाकुर हर नारायण सिंह ग्रुप आफ कॉलेज के संस्थापक देवेंद्र सिंह चंदेल व निदेशक डॉ. उदय प्रताप सिंह ने दीप जलाकर किया। भजन गायक ने ऊं नम: शिवाय, हर-हर महादेव और शिव समाए मुझमें और मैं शून्य हो रहा हूं की प्रस्तुति से भजनों की शुरुआत की। जैसे ही हंसराज ने 'युग रामराज का आ गया शुभ दिन आज का आ गया और 'लागी मेरी प्रीति तेरे संग...