दरभंगा, जुलाई 29 -- मिथिला की धरती पर रविवार की देर शाम तक दरभंगा ऑडिटोरियम में कवियों के हंसगुल्लों पर श्रोता लोटपोट होते रहे। 'हंसी के रंग-नए हिन्दुस्तान के संग कार्यक्रम में कवियों की रचनाओं पर श्रोता मनोरंजन में गोता खाते रहे। लाफ्टर चैंपियन सुरेश अलबेला व रीवा के अमित शुक्ला ने हास्य-व्यंग्य से गुदगुदाया तो चंदन राय ने प्रेम गीतों से भाव विभोर किया। लखनऊ से आए कवि विकास बौखल ने हास्य व्यंग्य के तीर चलाए। वहीं दरभंगा की बेटी डॉ. तिष्या श्री ने अपने शब्दों से प्रेम के मीठे अहसास में सराबोर कर दिया। दरभंगा। 'हंसी के रंग नए हिन्दुस्तान के संग कार्यक्रम में दरभंगा ऑडिटोरियम में लोग उमड़ पड़े। इस हास्य कवि सम्मेलन का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी व उद्घाटनकर्ता समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी समेत अति विशिष्...