गंगापार, सितम्बर 29 -- विधायक हकीम लाल बिंद को उन्हीं की पार्टी के एक व्यक्ति ने रविवार की रात किसी मामले को लेकर फोन किया। बात बढ़ी तो जमकर गाली गलौज हुई, जिससे नाराज विधायक ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में भी ले लिया है। विधायक हाकिमलाल बिंद का आरोप है कि जौनपुर निवासी जो की जिला बदर व हिस्ट्रीशीटर बी प्रसाद बिंद हैं जो रविवार की रात एक व्यक्ति के इशारे पर मुझे फोन करके गाली दिया। ऐसी हरकत कई बार किया गया है और सार्वजनिक जगहों पर भी गाली दी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रवाई में जुट गई। सब इंस्पेक्टर शरद सिंह ने बताया आरोपी को हिरासत में लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...