गंगापार, नवम्बर 17 -- लौहपुरुष व स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर हंडिया के बगहा मोड़ से पीजी कॉलेज हंडिया तक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एकता पदयात्रा निकली गई। पदयात्रा पीजी कॉलेज हंडिया पहुंचकर एक सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिद्धार्थ नाथ सिंह पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल जी ने 562 रियासतों को एकत्रित करके अखंड भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने अपने मजबूत इच्छा शक्ति एवं इरादों से सभी रियासतों को एक सूत्र में पिरोया। उनके इसी निर्णय से लोग उन्हें लोह पुरुष के नाम से पुकारते हैं। उन्होंने मौजूद लोगों से अपील किया कि सरदार पटेल के सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाया ज...