गंगापार, फरवरी 21 -- वाराणसी की ओर से प्रयागराज महाकुम्भ जाने वाली चार पहिया वाहनों को सीधे प्रवेश करने से रोकने के लिए पुलिस को शुक्रवार सुबह से ही रूट डायवर्ट करना पड़ा जिसके चलते बगहा ओवर क्रॉसिंग से वाराणसी रूट बसूपुर छह किलोमीटर से अधिक का जाम पूरे दिन रुक रुक लगता रहा। माह भर चले माघ मेला के वक्त भी इतना लंबा जाम देखने को नहीं मिला जितना शुक्रवार को यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कुम्भ मेला में अत्यधिक गाड़ियों का काफिला न पहुंचे इसे लेकर वाराणसी की ओर से जाने वाली गाड़ियों को टोल टैक्स रूट की ओर से डायवर्ट कर दिया जा रहा था। अत्यधिक ट्रक तथा चार पहिया वाहन एक साथ पुलिस बूथ के पास पहुंचते थे जिसके चलते उन्हें डाइवर्ट करने में पुलिस को पसीना छूट रहा था। देखा जाय तो अब तक महाकुम्भ स्नान करने से वंचित लोकल वाले भी प्रयाग जाने...