चतरा, जून 12 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज बाजार में बुधवार की देर शाम बाल श्रम के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया। यह अभियान श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रियंका कुमारी द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से चलाया गया। छापेमारी अभियान के दौरान दो होटलों और एक कपड़ा दुकान से कुल 5 बाल श्रम करते हुए पकड़ा गया। छापेमारी दल के द्वारा दो बाल श्रमिको को नारायणी स्वीट्स, दो बाल श्रमिकों को श्री राम होटल, एक बाल श्रमिक को टुनटुन मार्केट से रेस्क्यू किया गया। बच्चों का रेस्क्यू कर उन्हें हंटरगंज थाना लाया गया। इस दौरान 3 बच्चों को कार्यस्थल से मुक्त करवाया गया और उन्हें स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों को बुलाकर सौंप दिया गया। वही दो बच्चे जो 14 वर्ष की कम की आयु के है, को श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रियंका कुमारी अपने साथ चतरा ले गई। हंटरगंज में श्रम वि...