चतरा, जुलाई 6 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज पुलिस के द्वारा शनिवार को मुहर्रम पर्व को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान मुहर्रम जुलूस कमेटी और क्षेत्र के ग्रामीणों से सरकारी गाइड लाइन के अनुसार मुहर्रम पर्व मनाने की अपील पुलिस प्रशासन के द्वारा किया गया। फ्लैग मार्च हंटरगंज थाना परिसर से शुरू होकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। फ्लैग मार्च के दौरान थाना प्रभारी प्रभात कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर पप्पू शर्मा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अर्जुन कुमार ने क्षेत्र भ्रमण कर शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व मनाने की अपील लोगों से किया। साथ ही मुहर्रम के जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार से खलल डालने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए पुलिस के द्वारा पूर्ण रूप से तत्पर रहने की बात भी बताया गया। फ्लैग मार्च में सी दिलीप कुमार, वीर ब...