चतरा, जुलाई 17 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि लगातार दो दिनों से हो रहे मूसलाधार बारिश के कारण हंटरगंज प्रखंड के आधा दर्जन गांवों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। प्रभावित गांवों में केदली, डाहा, क़ुब्बा, एकतारा, परासिया चकला, नवाडीह, गोखना गांव शामिल है। इन गांव में बाढ़ का पानी घुंसने के कारण एक दर्जन से ऊपर कच्चा मकान भी ध्वस्त हो गया है। गोखना गांव स्थित बाढ़ की स्थिति गोखना आहर का जल स्तर बढ़ जाने के कारण हुआ है। आहर का पानी अचानक मंगलवार की रात को गांव के 20 घरों में घुस गया। इस दौरान गांव में अफरा तफरी का मच गयी। ग्रामीण एक दूसरे को सहायता कर बाढ़ के पानी से किसी तरह से सुरक्षित बाहर निकले। प्रभावित घरों के खाली होने के बाद कई घर देखते ही देखते ध्वस्त हो गये। वही डुमरिया पुल के ऊपर से नदी का पानी बहने लगा और क़ुब्बा और एकतारा गांव में घु...