कानपुर, अप्रैल 29 -- कानपुर। हंगामे के बीच मंगलवार को नगर निगम की टीम ने 23 जगह अवैध कब्जे ढहाए। नगर निगम के दलबल को देखकर कई लोगों ने खुद ही अपने अवैध कब्जे हटा लिए। नगर निगम की टीम ने कई शोरूम के कब्जों से लेकर नालों पर कर लिए अवैध निर्माण को हटाया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने फटकारा। महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त सुधीर कुमार के नेतृत्व में महफिल रेस्टोरेन्ट से भगवतदास घाट और लक्ष्मीपुरवा एल्गिन मिल से खलवा चौराहे नाले के ऊपर से अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इस दौरान लखनऊ फाटक से मरे कंपनी पुल तक लगभग 150 अस्थाई अतिक्रमण ढहाए गए। वार्ड-68, मछरिया राजीव नगर, न्यू आरएन हॉस्पिटल से बरकाती मस्जिद तक तीन पक्के निर्माण हटाते हुए 900 मीटर तक नाला सफाई किया गया। वार्ड-77 में सचान नहर से भोलेश्वर मंदिर 146 टिन ...