हरिद्वार, जुलाई 9 -- हरिद्वार। ज्वालापुर के सैनी आश्रम में समाज की आम सभा के दौरान हंगामे के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस मुकदमा दर्ज किया है। कुल 10 लोगों को नामजद किया गया है। मामले को समाज की आंतरिक राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...