नई दिल्ली, जुलाई 20 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। संसद का मानसून सत्र हंगामेदार रहने की उम्मीद है। सरकार का कहना है कि वह नियमों और परंपराओं के तहत सभी मुद्दों पर संसद में चर्चा कराने को तैयार है। वहीं, विपक्ष ने साफ कर दिया है कि वह ऑपरेश सिंदूर, संघर्ष विराम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों, विदेश नीति और बेरोजगारी सहित आम आदमी से जुड़े मुद्दों पर सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की अध्यक्षता में रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सदन को अच्छी तरह चलाना सरकार के साथ विपक्ष की भी जिम्मेदारी है। विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष की चर्चा कराने की मांगों पर उन्होंने कहा कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद के अंदर चर्चा कराने के लिए तैयार है। सर...