पूर्णिया, जनवरी 6 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।जलालगढ़ प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित पंचायत समिति की बैठक सोमवार को काफी हंगामेदार रही। बैठक के दौरान पंचायत समिति सदस्य नीरज कुमार भारती उर्फ पंकज भारती ने प्रखंड प्रमुख निखिल किशोर उर्फ भिखारी यादव और प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता कुमारी पर पीसीसी सड़क योजनाओं में कमीशन लेने का आरोप लगाया जिसके बाद सदन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया। आरोप लगते ही अधिकांश पंचायत समिति सदस्यों ने बैठक का विरोध करना शुरू कर दिया। सदस्यों का कहना था कि उनके क्षेत्रों में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है और जो भी कार्य हुए हैं, वे प्रखंड प्रमुख द्वारा स्वयं कराए गए हैं। इसी बीच स्थिति को संभालने के लिए कसबा विधायक नितेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी को शांत कराया। विधायक के हस्तक्षेप के...