धनबाद, अगस्त 2 -- सिंदरी। सड़क हादसा में मनोज साहनी की मौत के बाद डोमगढ़ के आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ सिंदरी थाना और अटल चौक पर प्रदर्शन किया। काफी देर हो-हंगामा के बाद सिंदरी पुलिस की मध्यस्थता में मृतक के परिजनों से वार्ता हुई। बातचीत के बाद लालू महतो के भाई बबलू महतो ने मृतक के भाई संतोष साहनी को दाह संस्कार के लिए 40 हजार रुपए दिए। बताते चलें कि गुरुवार शाम को डोमगढ स्थित हर्ल मेटेरियल गेट के निकट सिंदरी-बलियापुर मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार बाइक चालक लालू महतो ने डोमगढ़ के युवक मनोज साहनी को धक्का मार दिया। गंभीर रूप से घायल मनोज की मौत इलाज के दौरान हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...