लखीसराय, दिसम्बर 4 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के किऊल बस्ती स्थित मध्य विद्यालय में मंगलवार को दो दिनों से मध्याह्न भोजन (एमडीएम) नहीं मिलने से नाराज छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में ही जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था। बच्चों ने आरोप लगाया था कि सरकारी प्रावधान के अनुरूप प्रतिदिन पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था यहां पूरी तरह बाधित है, जिसके चलते उन्हें खाली पेट पढ़ाई करने को मजबूर होना पड़ रहा है। इधर घटना के बाद पदाधिकारियों ने एक्सन लिया और बुधवार को स्कूली बच्चों को चावल के साथ आलू-चना की सब्जी खिलाया गया। एनजीओ के प्रतिनिधि वाहन से भोजन लेकर आए और बच्चों को मध्याह्न भोजन करवाया। बता दें कि मंगलवार को बच्चों को नमक चावल खिलाने की बात कही गई थी जिससे बच्चे भड़क गए और हंगामा करने लगे थे। आक्रोशित बच्चों ने शिक्षक-...