बक्सर, जून 5 -- सिमरी, एक प्रतिनिधि। पुलिस ने गुरुवार की दोपहर एक शराबी को दुधीपट्टी सिमरी से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार शराबी की पहचान दुधीपट्टी निवासी 32 वर्षीय रामायण यादव के रूप में की गई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दुधीपट्टी गांव में शराब के नशे में एक व्यक्ति हो-हल्ला कर रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच नशे में धुत शराबी को मौके से दबोच लिया। गिरफ्तार शराबी पूर्व में भी शराब सेवन के आरोप में जेल जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...