दरभंगा, जुलाई 21 -- सिंहवाड़ा। नगर पंचायत भरवाड़ा में नशे में हंगामा कर रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि गश्ती में निकली सिंहवाड़ा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भरवाड़ा में एक नशेड़ी हंगामा कर रहा है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के ही धीरेंद्र कुमार उर्फ ब्रह्मदेव ठाकुर को पकड़ लिया। मब्बी थाने पर जांच के दौरान नशे में होने की पुष्टि होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...