आरा, अक्टूबर 3 -- सहार, संवाद सूत्र। स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के पेरहाप से हथियार लहरा हंगामा कर रहे एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है। यह मामला बुधवार की देर शाम का है। नशेड़ी कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए खुलेआम कट्टा लहरा रहा था। ऐसे में ग्रामीणों की ओर से सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए शांति भंग कर रहे पियक्कड़ को पुलिस ने उक्त गांव से धर दबोचा। उसकी पहचान पेरहाप गांव निवासी रामनिवास राय के पुत्र नीरज कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि हंगामा कर रहे युवक के पास से एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद किया गया है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट तथा सार्वजनिक शांति भंग करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वहीं न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने यह भी बताया कि उसके खिलाफ पूर्व के आ...