गाज़ियाबाद, मार्च 7 -- ट्रांस हिंडन। महमूदपुर गांव में डेयरी संचालक के पांच पशुओं की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए जाम लगाया था। इस पर दारोगा ने 40-50 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पांच मार्च को गांव महमूदपुर में डेयरी संचालक अजय के पांच पशुओं की मौत हो गई थी। अजय ने जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया था। ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करते हुए चौराहे पर जाम लगा दिया था। पुलिस ने बमुश्किल जाम खुलवाया था। इस मामले में टीला मोड़ थाने में तैनात दरोगा धमेंद्र सिंह ने महमूदपुर के रहने वाले 40-50 अज्ञात महिलाओं और पुरुषों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...